महाराष्ट्र
Nagpur प्रेस क्लब में चोरी अध्यक्ष प्रदीप मैत्र का मोबाईल समेत 54 हजार नकद चोरी
Nagpur प्रेस क्लब में चोरी का मामला
नागपुर: सिविल लाइंस स्थित पत्रकार क्लब में सोमवार तड़के चोरी की एक घटना सामने आई है। अज्ञात चोर ने क्लब के कार्यालय से ₹54,000 नकद और क्लब अध्यक्ष प्रदीप मैत्रा का मोबाइल फोन चुरा लिया।
पुलिस के अनुसार, चोर ने सुबह करीब 3:22 बजे क्लब परिसर में बाल भारती की ओर से दीवार फांदकर प्रवेश किया। इसके बाद वह सीधे कार्यालय में घुसा और कपबोर्ड तोड़कर नकदी निकाल ली, साथ ही अध्यक्ष प्रदीप मैत्रा का महंगा मोबाइल फोन भी अपने साथ ले गया, जिसकी कीमत करीब ₹1 लाख बताई जा रही है।