जुलाई से जंगल सफारी होगी बंद:पर्यटक शौकीनो मे नाराजगी

1 जु
वन विभाग ने 1 जुलाई से पर्यटकों के लिए जंगल सफारी पर रोक लगा दी है. इससे वन भ्रमण के शौकीनों को निराशा होगी. उन्हें अब बारिश का सीजन खत्म होने का इंतजार भी करना पड़ेगा. बारिश के दिनों में जंगल के रास्तों की हालत खराब हो जाती है. ऐसे में पर्यटकों को लेकर जाने वाले वाहनों के फंसने का खतरा रहता है. वहीं वन्यजीवों की प्रजनन कालावधि को देखते हुए भी जंगलों में पर्यटकों के प्रवेश पर रोक लगा दी जाती है. वन विभाग को पेंच व्याघ्र प्रकल्प क्षेत्र की जंगल सफारी के संदर्भ में राष्ट्रीय व्याघ्र संवर्धन प्राधिकरण, नई दिल्ली के दिशा निर्देश प्राप्त हुए हैं. पेंच व्याघ्र प्रकल्प के मुख्य वनसंरक्षक तथा क्षेत्र संचालक डॉ. किशोर मानकर ने बताया कि दिशानिर्देश के अनुसार पेंच व्याघ्र प्रकल्प के कोर क्षेत्र, बोर व्याघ्र प्रकल्प और उमरेड-पवनी- कऱ्हाडंला अभयारण्य में जंगल सफारी सुविधा 1 जुलाई से अगले आदेश तक बंद रहेगे