जयदुर्गानगर में युवक पर जानलेवा हमला, पुरानी रंजिश बनी वजह

नागपूर – नागपुर के जयदुर्गानगर, भांडेवाडी इलाके में क्रिकेट मैच के दौरान हुए पुराने विवाद के चलते एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला करने की घटना सामने आई है। हमले में घायल युवक की पहचान अभिजीत धर्मपाल मेश्राम (उम्र 24 वर्ष) के रूप में हुई है, जो पेशे से इलेक्ट्रिशियन है और अपने परिवार के साथ उक्त पते पर रहता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, करीब 15–20 दिन पूर्व नागेश्वर नगर के मैदान में क्रिकेट खेलते समय अभिजीत और रमण ठाकुर के बीच बॉलिंग को लेकर विवाद हुआ था। इसी रंजिश के चलते, 20 जुलाई की रात करीब 9:30 बजे जयदुर्गानगर स्थित बजरंग हार्डवेयर के पास एक दुकान के बाहर जब अभिजीत वेफर्स लेने गया, तब रमण ठाकुर और अंकलेश के बीच झगड़ा चल रहा था। अभिजीत ने दोस्ती के नाते झगड़ा शांत करने की कोशिश की, लेकिन रमण ठाकुर ने उसकी कॉलर पकड़कर मारपीट शुरू कर दी।
कुछ ही समय बाद, करीब 10 बजे, रमण ठाकुर अपने साथियों चंदन भोई और कोमल सिंह को लेकर वापस आया। चंदन भोई ने चाकू से अभिजीत पर दो बार पेट पर वार किया, जबकि कोमल सिंह और रमण ठाकुर ने भी मारपीट में भाग लिया। कोमल ने ब्लेड कटर से जान से मारने की कोशिश भी की। गंभीर चोटों के बावजूद अभिजीत किसी तरह भागकर अपनी जान बचा पाया।
घायल युवक ने पुलिस को दिए बयान में तीनों हमलावरों के नाम और पहचान स्पष्ट की है:
रमण ठाकुर, उम्र लगभग 25 वर्ष, निवासी नागेश्वर नगर, पारडी,चंदन भोई, उम्र लगभग 28 वर्ष, निवासी नागेश्वर नगर, पारडी,कोमल सिंह, उम्र लगभग 32 वर्ष, निवासी जयदुर्गानगर, भांडेवाडी पीड़ित ने तीनों के खिलाफ जानलेवा हमले की शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।