नागपुर एयरपोर्ट पर बम की अफवाह से हड़कंप:ईमेल से मिली धमकी, बम स्क्वॉड ने की छानबीन
फर्जी निकली धमकी, एयरपोर्ट पर अब हालात सामान्य

नागपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। नागपुर एयरपोर्ट पर बम होने की सूचना मिलने के बाद अफरातफरी मच गई। मेल के जरिए एयरपोर्ट प्रशासन को बम होने की धमकी दी गई, जिसके बाद तुरंत सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गईं।
यह धमकी भरा ईमेल एयरपोर्ट अथॉरिटी को आज सुबह प्राप्त हुआ। ईमेल में दावा किया गया कि एयरपोर्ट परिसर में विस्फोटक पदार्थ रखा गया है।
सूचना मिलते ही एयरपोर्ट पुलिस, बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड को मौके पर बुलाया गया। यात्रियों को तत्काल सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया और पूरे एयरपोर्ट परिसर की तलाशी शुरू कर दी गई।
लगभग कुछ घंटे तक सघन तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन फिलहाल तक किसी प्रकार का विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है।
इस घटना से नागपुर एयरपोर्ट पर कुछ समय के लिए अफरातफरी का माहौल बन गया था, लेकिन स्थिति अब नियंत्रण में है।
प्रशासन ने इसे एक फर्जी धमकी मानते हुए अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। ईमेल की जांच की जा रही है और साइबर सेल इसकी ट्रेसिंग में जुटी है कि यह मेल कहां से और किसने भेजा।
फिलहाल नागपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और सभी उड़ानों की जांच सख्ती से की जा रही है.