“राहुल-तेजस्वी के मंच से PM मोदी की स्वर्गीय माताजी पर अभद्र टिप्पणी, भाजपा ने कहा- बिहार की जनता कभी माफ़ नहीं करेगी” – अजय पाठक

राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को गाली देते देते अब आदरणीय प्रधानमंत्री जी की माता जी को भी गाली दे रहे हैं राहुल गांधी और कांग्रेस सत्ता से बाहर होने पर देश में एनार्की फैलाना चाहते हैं राहुल गांधी को अब ये विश्वास हो गया है अब हम अभी भी सत्ता में वापसी नहीं कर सकते हैं
इसलिए देश में दंगा फसाद कराओ प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को गाली दो
अभी तक चुनाव आयोग को गाली और धमकी दे रहे थे लेकिन उनको अब लगने लगा की बिहार और देश की जनता उनके झांसें में नहीं आ रही है
तो गाली गलौज पर उतर आ गये हैं बिहार और देश की जनता राहुल गांधी और कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेगी
राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्रा के मंच से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की स्वर्गीय माताजी के लिए बेहद अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया।
राजनीति में ऐसी नीचता पहले कभी नहीं देखी गई। यह यात्रा अपमान, घृणा और स्तरहीनता की सारी हदें पार कर चुकी है।
तेजस्वी और राहुल ने पहले बिहार के लोगों का अपमान करने वाले स्टालिन और रेवंत रेड्डी जैसे नेताओं को अपनी यात्रा में बुलाकर बिहारवासियों को अपमानित कराया। अब उनकी हताशा की स्थिति यह है कि वे प्रधानमंत्री मोदी जी की पूज्य स्वर्गीय माताजी को गाली दिलवा रहे हैं।
तेजस्वी और राहुल ने अपने मंच से इतनी गंदी भाषा का प्रयोग कराया है कि उसे सार्वजनिक मंच पर दोहराना भी संभव नहीं।
यह ऐसी गलती है कि राहुल और तेजस्वी अगर हज़ार बार कान पकड़कर उठक-बैठक करके भी माफ़ी मांगें, तब भी बिहार की जनता उन्हें माफ़ नहीं करेगी।
बेहद शर्मनाक!



