Uncategorizedमहाराष्ट्रमहाराष्ट्र ग्रामीण

मात्र 53 एमएम बारिश से उपराजधानी हुई पानी-पानी, जगह-जगह दिखा जलभराव; मनपा के दावों की खुली पोल

नागपुर: उपराजधनी नागपुर में मंगलवार दिन बार बदलो ने जोरदार हाजिरी लगाई। दोपहर से शुरू हुई बारिश रुक-रुक कर रात तक चलती रही। मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में जिले में 53 एमएम बारिश दर्ज हुई। शहर में हुई इस बारिश ने फिर से एक बार नागपुर मनपा और विकास के दावों की पोल खोलकर रख दी है। शहर के कई प्रमुख इलाके, सड़कों और कॉलोनियों में पानी भर जाने से नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कई जगहों पर पानी इतना जमा हो गया कि गाड़ियां फंस गईं। सड़को में पानी होने के कारण गाड़ियां रेंगते हुए दिखाई दी।

 

तोतलाडोह और नवेगांव खैरी के दरवाजे खुले

नागपुर जिले हुई जोरदार बारिश से जिले के तमाम बांधो में जलस्तर तेजी से बढ़ा है। बढ़ते जलस्तर के कारण जिले के तोतलाडोह सहित नवेगांव खैरी के दरवाजे खोलकर पानी को छोड़ गया। पेंच चौरई बांध से पानी की आवक और जलग्रहण क्षेत्र में लगातार बारिश के कारण तोतलाडोह बांध का जलस्तर बढ़ गया। जलाशय संचालन योजना के तहत प्रशासन ने दो गेट खोलकर 63.368 क्यूमेक्स पानी छोड़ा। शाम को जलस्तर बढ़ने पर रात में पहले 12 और बाद में सभी 14 गेट को 0.30 मीटर खोलकर पेंच नदी में 443.58 क्यूमेक्स पानी छोड़ा गया। इसी तरह, नवेगांव खैरी बांध से रात 10:30 बजे आठ गेट खोलकर 253.472 क्यूमेक्स पानी छोड़ा गया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button